पुष्कर (अजमेर).फिल्म अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. बताया जा रहा है कि अनिल कपूर फिल्म थार की शूटिंग के लिए पुष्कर आए हैं. वहीं पुष्कर के एक रिसार्ट में फिल्म अभिनेता रुके हैं, जहां उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया.
अनिल कपूर अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म थार की शूटिंग के लिए पुष्कर (Thar movie shooting in Pushkar) पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि अनिल कपूर के साथ उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) भी हैं. दोनों अभिनेता पुष्कर के पास एक निजी रिसोर्ट में रुके हैं. इस दौरान पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी परिवार की ओर से उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. कहा जा रहा है कि दोनों यहां दो दिन के लिए रुकेंगे.