राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में 'झक्कास' अनिल कपूर, फिल्म थार की कर रहे शूटिंग - अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे पुष्कर

फिल्म अभिनेता अनिल कपूर सोमवार को पुष्कर पहुंचे हैं. अनिल कपूर का पुष्कर में दो दिन रुकने का पोग्राम है. वहीं अभिनेता पुष्कर के एक निजी रिसोर्ट में ठहरे हैं, जहां उनका राजस्थानी परंपरा से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.

अभिनेता अनिल कपूर, Pushkar news
अनिल कपूर पुष्कर पहुंचे

By

Published : Jan 19, 2021, 10:15 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:02 PM IST

पुष्कर (अजमेर).फिल्म अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. बताया जा रहा है कि अनिल कपूर फिल्म थार की शूटिंग के लिए पुष्कर आए हैं. वहीं पुष्कर के एक रिसार्ट में फिल्म अभिनेता रुके हैं, जहां उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया.

अनिल कपूर पुष्कर पहुंचे

अनिल कपूर अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म थार की शूटिंग के लिए पुष्कर (Thar movie shooting in Pushkar) पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि अनिल कपूर के साथ उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) भी हैं. दोनों अभिनेता पुष्कर के पास एक निजी रिसोर्ट में रुके हैं. इस दौरान पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी परिवार की ओर से उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. कहा जा रहा है कि दोनों यहां दो दिन के लिए रुकेंगे.

रिसार्ट में अनिल कपूर

यह भी पढ़ें.'कांग्रेस मुक्त भारत' के सिद्धांत के मूल प्रस्तावक थे एनटीआर : पुस्तक

गौरतलब है कि फिल्म के कुछ दृश्य पुष्कर के ग्रामीण अंचल और किशनगढ़ में फिल्माए जाने हैं. वहीं फिल्म निर्माताओं को फिल्म की लोकेशन और कास्ट को मीडिया से दूर रखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details