अजमेर.बाड़मेर में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सरकारी विभागों एवं कंपनियों का हिस्सा बेचकर उनका निजी करण करने का विरोध किया है. केंद्र सरकार के खिलाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होकर प्रदर्शन किया. अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकार मंच का आरोप है कि मोदी सरकार धीरे-धीरे सभी सरकारी विभागों का निजीकरण करती जा रही है.
मंच के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल टेपण ने कहा कि गत 6 साल में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि सरकार ने दो करोड़ बेरोजगारों को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन सरकार की वादाखिलाफी से बेरोजगारों में निराशा छाई हुई है. टेपण ने कहा कि देश में उद्योग धंधे सभी तरह के व्यवसाय डायलिसिस पर हैं. आर्थिक मंदी के कारण सभी वर्ग दुखी हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सरकारी कंपनियों का हिस्सा राशि भेज रही है. इसी के साथ निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. देश हित में मोदी सरकार को निजीकरण पर अंकुश लगाना चाहिए.