राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: धारा 144 और लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने VC के जरिए दिए निर्देश - Action will be taken on violation of section 144

अजमेर में धारा 144 का उल्लंघन करने और लॉकडाउन के नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के तमाम उपखंड कार्यालय पर अधिकारियों को निर्देशित किया है.

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई, Action will be taken if the lockdown is not followed
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2020, 9:37 AM IST

अजमेर. जिले में धारा 144 का उल्लंघन और लॉकडाउन के नियम नहीं मानने वालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के तमाम उपखंड कार्यालय पर जानकारी दी है. साथ ही राज्य में नियमों को लागू करने और उन्हें गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

इसके अलावा विभिन्न यातायात बंद होने के कारण जो लोग फंसे हुए हैं या फिर खानाबदोश रिक्शावाले जिन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है, उन्हें फूड पैकेट बांटने के भी निर्देश दिए गए है. वहीं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आमजन से बार-बार अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों पर ही रहे. इसके बावजूद अगर कोई बाहर निकलता है तो उस पर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

पढे़ं-कोरोना संकट के बीच 'मसीहा', कोई मास्क तो कोई बांट रहा खाना.. बच्चे भी नहीं पीछे

फैक्ट्री मालिक ना काटे श्रमिकों की दिहाड़ी
जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि फैक्ट्री मालिकों को पाबंद कर दिया जाए कि वह दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी ना काटे. उन्हें सवैतनिक अवकाश दें साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था भी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details