राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, बजरी से भरे 5 वाहन किए गए जब्त

अजमेर के केकड़ी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 वाहनों के साथ एस्कॉर्ट कर रही दो कारों को जब्त किया है. साथ ही 6 जनों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि खनिज विभाग की टीम जब्त वाहनों से करीब 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूलेगी.

अजमेर की खबर, ajmer news
केकड़ी में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Mar 15, 2020, 9:19 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले की पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशानुसार केकड़ी पुलिस और प्रशासन ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर, 1 डम्पर और एस्कॉर्ट कर रही 2 कार जब्त कर 6 जनों को गिरफ्तार किया गया है. केकड़ी पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

केकड़ी में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि अवैध बजरी के खिलाफ गठित एसआईटी टीम को बघेरा रोड पर मेवदाकलां टोल के पास नाकेबंदी के दौरान सामने से आते हुए कुछ वाहन दिखा. इस दौरान जब टीम ने वाहनों को रोककर चेकिंग की तो उसमें बजरी भरी हुई थी. इस पर जब चालकों से बजरी निर्गमन के दस्तावेज की मांग की गई तो वे इसे उपलब्ध नहीं करा पाए. इसी दौरान इन वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही 2 कार में बैठे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- सूफी संत मोईनुद्दीन चिश्ती की साहिबजादी सैयदा बीबी हाफिजा जमाल का दो दिवसीय उर्स आज से

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में श्योजीराम पुत्र छगनलाल प्रजापत, राजेश पुत्र रामलाल गुर्जर, चेतन पुत्र सुखदेव रैगर और जीतराम पुत्र गोरधान जाट सहित एस्कोर्ट कर रहे प्रेमचन्द पुत्र बरदालाल माली, शिवराज मीणा पुत्र घासीराम मीणा को गिरफ्तार किया हैं. वहीं इस मामले में एक ट्रेलर चालक फरार है.

बताया जा रहा है कि खनिज विभाग की टीम जब्त वाहनों से करीब 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूलेगी. वहीं SIT टीम की कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी सुरेश डाबरिया, हेड कांस्टेबल सम्पतराज मीणा, सुनील, शुभकरण, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़, खनिज विभाग के फोरमैन रघुवीर सिंह शामिल थे. बता दें कि क्षेत्र के खारी नदी और ड़ाई नदी में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध खनन का कार्य लगातार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details