अजमेर.जिले के गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक के समीप RSRDC परिधि के भीतर आ रही 6 दुकानों के अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई की गई. निगम आयुक्त खुशाल यादव के आदेश के बाद दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने के लिए टीम मौके पर पहुंची थी. निगम ने 6 दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. हालांकि, निगम की टीम जैसे ही मौके पहुंची तो अतिक्रमण करने वालों ने खुद ही वहां से सामना और अतिक्रमण हटाने लगे. इस दौरान निगम की कार्रवाई को लेकर कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया.
यहां इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है तब 72 दुकानों को हटाया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद फिर से दुकान वहां पर लग गई. निगम को जैसे ही अतिक्रमण की जानकारी फिर से मिली कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम मंगलवार को पहुंच गई.