राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार - अजमेर में कोविड सेंटर से आरोपी फरार

अजमेर में एक आरोपी कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए कोविड-19 सेंटर में भर्ती करवाया गया था.

Rajasthan news, Ajmer news
अजमेर में कोविड सेंटर से आरोपी फरार

By

Published : Nov 10, 2020, 9:49 AM IST

अजमेर.नाबालिग से बलात्कार का एक आरोपी कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे 10 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. वहीं 7 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे केयर सेंटर में रखा गया था.

अजमेर में कोविड सेंटर से आरोपी फरार

सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके खिलाफ न्यायिक अभिरक्षा से भागने का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में नाबालिग से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार भिनाय राममालिया निवासी सांवरलाल पुत्र तेजू भील कायड़ स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 की खिड़की तोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने उसे 30 अक्टूबर को गिरफ्तार कर 1 नवंबर को अदालत में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए थे. कोविड टेस्ट करवाने पर 2 नवंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिस पर उसे कोविड-19 सेंटर में भेज दिया गया था.

फाइबर शीट काटकर ग्रिल से निकला आरोपी

कोविड केयर सेंटर से भागा नाबालिग से बलात्कार का आरोपी सांवरलाल खिड़की पर लगी फाइबर शीट काटने के बाद लोहे की ग्रिल के बीच से आसानी से निकला छत के रास्ते से सेंटर से निकलने में कामयाब रहा खास बात यह रही कि कोविड केयर सेंटर में बनी अस्थाई जेल की खिड़कियों में लगी ग्रिल से कैदी के फरार होने का अब तक किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था. पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को वार्ड की खिड़कियों की ग्रिल के बीच का अंतर कम करने के लिए भी कहा है.

यह भी पढ़ें.नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में लगभग 60 पुलिसकर्मियों को 20-20 की संख्या में तैनात किया गया है. जवान कोविड केयर सेंटर के प्रवेश व भारी की सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रखी है. संभवतः सांवरलाल भीतर की खिड़की की ग्रिल से निकलने के बाद छत के रास्ते से पीछे कूदकर निकल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details