अजमेर. एसीबी ने सेंट्रल जेल में दबिश देकर वसूली का भंडाफोड़ किया गया था. इस दौरान चार जेल कर्मी सहित तीन कैदियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान कोर्ट ने सातों आरोपियों को 29 जुलाई तक रिमांड पर भेजा है.
अजमेर सेंट्रल जेल में गोरखधंधा करने वाले आरोपी कोर्ट में पेश, 29 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर
अजमेर सेंट्रल जेल में चल रहे वसूली के गोरखधंधा का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को भंडाफोड़ कर दिया था. टीम ने चार जेलकर्मी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को 29 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा है. कोर्ट का मानना है कि रिमांड पर सौंपने से और भी कई मामलों मे खुलासे हो सकते हैं.
वहीं एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनदान सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने यही बताया कि वह पिछले कई महीने से इस कृत्य को अंजाम दे रहे थे, जिसमें 25 लाख महीने का वसूली का खेल चल रहा था. इसके लिए विभिन्न खातों को सीज किया गया है, जिनके जरिए पता लगाया जाएगा की ये गोरखधंधा कब से कर रहे थे और इनका कितना बड़ा रैकेट है. उन्होंने बताया कि एसीबी ने आरोपी के पास से कई रिकॉर्ड को जब्त किया और बैंक खातों को सीज करवा दिया है.
अधिकारियों की लिप्तता होने की बात पर मदनदान सिंह ने कहा कि अगर इस मामले में कोई भी लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया और उनसे अन्य आरोपियों के साथ अन्य जेल में गोरखधंधा को लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे की और भी बड़े खुलासे हो सके. साथ ही जेल में चल रहे गोरखधंधे को बंद किया जा सके.