अजमेर/ ब्यावर.7 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को रविवार को जिला न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर ब्यावर के एक व्यक्ति ने आरोपियों की पैरवी करने वाले वकील को जान से मारने की धमकी दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के बाद दुष्कर्म के आरोपियों की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी
ब्यावर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की पैरवी करने के लिए कोई भी वकील तैयार नहीं है. इसका कारण है सोशल मीडिया पर वायरल वो संदेश जिसमें पैरवी करने वाले वकील को जान से मारने की धमकी थी. पुलिस की ओर से रविवार को आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया.
यह संदेश सोशल साइटों पर वायरल होने के बाद ब्यावर थाना पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान उपाधीक्षक हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों थानों के करीब 3 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी न्यायालय में मौजूद रहे और छावनी बना कर आरोपियों को पेश किया गया.
इस दौरान पुलिसकर्मी ने तीन डमी आरोपियों के साथ सीजेएम संख्या 5 में आरोपियों को पेश किया. जिससे कि आरोपियों की सुरक्षा की जा सके. न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में किसी भी वकील ने पैरवी नहीं की है. मामले में तीन आरोपियों को पहले ही कोर्ट में पेश कर दिया गया था. जहां से तीनों को जेल भेजने के आदेश दिए गए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पैरवी करने वाले वकील को जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात युवक की तलाश में जुटी है.