अजमेर. मार्बल सिटी किशनगढ़ की गांधीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी आईपीएस बनकर ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित काे क्राइम ब्रांच का फर्जी एसपी बनकर रुपए के लिए परेशान कर रहा था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को कोटा से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-शराब के पैसौं के लिए बेटे ने मां के साथ की मारपीट, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ कईं राज्यों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने फर्जी अफसर बनकर रामगंजमंडी विधायक चंद्रक्रांता को भी ठगी का शिकार बनाकर अपने खाते में दो लाख रुपए डलवा लिए. टूंकड़ा रोड निवासी परिवादी पाबूराम जाट ने 2 मार्च को गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक व्यक्ति राजवीर सिंह क्राइम ब्रांच का फर्जी एसपी बनकर रुपए देने के लिए परेशान कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और आरोपी आरोपी शिवा उर्फ गुड्डु (28) पुत्र भगवानदास छीपा को कोटा से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मार्बल व्यापारी पाबूराम के रिश्तेदार से 6 लाख 70 हजार रुपए का मामला चल रहा था. उन्होंने टाइल्स की गाड़ी मंगवाई थी. इन पैसों के लिए फर्जी आईपीएस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर फोन किया. कंट्रोल रूम से गांधीनगर थाने के नंबर लेकर एसएचओ को व्हाट्सएप पर पैसा दिलाने के लिए कहा. इसके बाद पाबूराम को पैसे के लिए धमकी देने लगा और डराने धमकाने लगा.
इन राज्यों में दिया वारदात काे अंजाम
राजवीर सिंह के नाम से फर्जी आईपीएस बनकर शिवा उर्फ गुड्डू ने कई राज्यों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपी ने वर्ष 2016 में रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता को धमकी देकर दो लाख रुपए पार्टी को दिलवाने के नाम पर खाते में डलवा लिए. गाेरखपुर में एक-एक लाख रुपए, कानपुर में डेढ़ लाख रुपए, आगरा में 30 लाख रुपए, कर्नाटक में 25 लाख रुपए ठगी का प्रयास, महाराष्ट्र में ठगी का प्रयास, कल्याणपुर लखनऊ में और नयापुर में ठगी का प्रयास किया. सभी वारदात फर्जी आईपीएस राजवीर सिंह बनकर की.