किशनगढ़ (अजमेर).जिले के किशनगढ़ के नजदीक रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सुरसुरा गांव में देर शाम पैसे के लेनदेन के चक्कर में खेत में काम कर रहे युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया. पहरण कर बदमाश स्विफ्ट कार से फरार हुए थे. इसके बाद युवक के अपहरण की सूचना परिजनों ने रूपनगढ़ थाना पुलिस को दी.
अजमेर: युवक को अगवा कर ले जा रहे बदमाशों की कार का टायर फटा, 4 लोग गंभीर घायल
अजमेर के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सुरसुरा गांव में देर शाम युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा किया. इस दौरान आरोपियों की कार का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई. कार में अगवा हुआ युवक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
युवक के अपहरम की जानकारी मिलते ही रूपनगढ़ थाना प्रभारी कंवर पाल सिंह जाब्ता के साथ रवाना हुए. पुलिस ने आस-पास के लोगों से स्विफ्ट कार के बारे में जानकारी ली तो अपहरणकर्ता बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के हरमाड़ा की ओर जाते दिखे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. इस दौरान आरोपियों की कार का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई. कार में अगवा हुआ युवक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रूपनगढ़ थाना पुलिस ने यज्ञ नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पांचों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ें:नशा कारोबारों के खिलाफ बस्सी पुलिस की कार्रवाई, हिरासत में चार आरोपी
रूपनगढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि युवक का अपहरण किन कारणों से किया गया.