अजमेर. राजस्थान में अजमेर एसीबी (ACB Action In Ajmer) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहायक प्रोग्रामर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी किशनगढ़ ब्लॉक में तैनात था. ACB के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने परिवादी से आधार कार्ड बनाने की मशीन का पंजीयन कराने की एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत ली थी.
ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि किशनगढ़ ब्लॉक के सिलोरा में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहायक प्रोग्रामर ओम प्रकाश के खिलाफ परिवादी ने शिकायत दी थी. 10 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को परिवादी एवं सहपरिवादी से सहायक प्रोग्रामर को पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने रिश्वत की राशि पैंट की पीछे की जेब में छुपाई थी.