राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : ACB ने 1 लाख 45 हजार की रिश्वत लेते रूपनगढ़ SHO को रंगे हाथ दबोचा

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को अलवर के किशनगढ़बास के बाद ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने अजमेर के किशनगढ़ में रूपनगढ़ एसएचओ कंवरपाल सिंह को 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

acb big action in ajme
एसएचओ कंवरपाल सिंह गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 6:07 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). राजस्थान में अजमेर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ने किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव रूपनगढ़ के थाना अधिकारी और उसके दलाल को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के धर दबोचा.

एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह के अनुसार जमीनी मामले में परिवादी को मुकदमे से बचाने और एफआईआर (FIR) लगाने की एवज में रूपनगढ़ थाना अधिकारी कंवरपाल सिंह ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी.

क्या कहते हैं एसीबी अधिकारी...

पढ़ें :ACB In Action : किशनगढ़बास थाने में हेड कांस्टेबल 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिसके बाद परिवादी की शिकायत पर एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कंवरपाल सिंह और एक अन्य दलाल को 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ रूपनगढ़ थाने पर ही कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details