केकड़ी (अजमेर).जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने सोमवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम सहायक अभियंता कार्यालय, सरवाड़ में वरिष्ठ सहायक और कैशियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों ने एक किसान से बूंद-बूंद सिंचाई योजना में थ्री फेज कनेक्शन के एवज में रिश्वत मांगी थी.
जानकारी के अनुसार एसीबी टीम ने वरिष्ठ सहायक को 39 हजार रुपए और सहायक वाणिज्य लिपिक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने पीड़ित सरवाड़ बड़ला निवासी मनोज कुमार पुत्र पोखरलाल जाट की शिकायत पर सरवाड़ स्वरूप कॉलोनी हाल वरिष्ठ सहायक कुलदीप जैन पुत्र बसंत कुमार जैन को 39 हजार रुपए और केकड़ी जयपुर रोड आदर्श कॉलोनी हाल सहायक वाणिज्य लिपिक अनिल नामा पुत्र गुलाबचन्द नामा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.