ब्यावर (अजमेर). मंगलवार को ब्यावर सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में 42.82 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान दोनों पक्षो के मध्य झड़प भी हो गई. एनएसयूआई ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की. ब्लॉक कांग्रेस सहित अन्य पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्यावर विद्यायक के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस के आश्वाशन पर मामला शान्त हुआ.
मतदान के दौरान उलझ पड़े ABVP और NSUI मंगलवार को राजकीय सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय परिसर में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुआ. कार्यकर्ताओं के बीच झडप और पुलिस के कड़े पहरे के बीच हुए मतदान का मतदान प्रतिशत कुल 42.82 प्रतिशत रहा. हालांकि एक बजे तक ही मतदान की सीमा तय की गई थी लेकिन कई विद्यार्थीयों के पास कॉलेज परिचय पत्र ना होने के कारण उन्हे परिचय पत्र उपलब्ध करवाया गया और कॉलेज परिसर के भीतर उपस्थित होने के कारण उन्हे 2 बजे तक मतदान पूर्ण करवाया गया. बता दे कि 1808 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करवाई.
पढ़ें:छात्र संघ चुनाव 2019 : पुलिस हिरासत में संदिग्ध छात्र, दर्जनों गाड़ियां जब्त
उधर मतदान के दौरान कॉलेज के बाहर अपने पक्ष में मतदान कर रहे संगठन कार्यकर्ताओं के मध्य झड़प हो गई. एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प से एक दफा माहौल पूरा खराब हो गया. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि कॉलेज परिसर के बाहर एनएसयूआई के समर्थन में मत की अपील कर रहे एनएसयूआई पूर्व प्रदेश सचिव रिषी टांक के साथ कुछ एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए. इस दौरान माहौल गरमा गया और एनएसयूआई संगठन सहित ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारीयों ने विरोध का मोर्चा खोल दिया.
सामूहिक रुप से नारेबाजी कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान कांग्रेस व एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत के खिलाफ भी नारेबाजी की. मौके पर मौजूद भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत व प्रदेश कांग्रेस सचिव पारस पंच ने अपना विरोध प्रकट किया.
पुलिस द्वारा समझाईश के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बता दें कि वर्तमान में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से पुष्पेंद्र साहु व एनएसयूआई से अनुप्रिया चैधरी खडी हुई. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से विनोद सिंह रावत व एनएसयूआई से सुनील तेली चुनाव मैदान में रहे. महासचिव पद पर एबीवीपी से सूर्य प्रकाश जोशी व एनएसयूआई से दीपक वैष्णव चुनावी मैदान में रहे, वहीं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी से कमलेश बकसानी व एनएसयूआई से राकेश मेघवाल छात्रसंघ चुनाव में खडे हैं.