राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः आपसी झगड़े में घायल हुए अब्दुल जफ्फर की हुई मौत, परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया - Abdul Jaffar was killed

अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय युवक के पर पर जानलेवा हमले के बाद सोमवार घायल युवक का जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने इस मामले में गेगल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Ajmer news, अजमेर गेगल थाना मामला, अजमेर युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Nov 4, 2019, 11:46 PM IST

अजमेर.गेगल थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमले के बाद सोमवार को घायल युवक ने जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने इस मामले में गेगल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

आपसी झगड़े में घायल हुए अब्दुल जफ्फर की हुई मौत

बता दें कि मामला अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र चांदीयावास गांव का है. जहां के रहने वाले अब्दुल गफ्फार पर पारिवारिक कलह को लेकर हुए झगड़े के बाद उन्हीं के ही रिश्तेदारों में 29 अक्टूबर को जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें 45 वर्षीय अब्दुल जफर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ेंः अजमेर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आनन-फानन में घायल को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को अब्दुल जफ्फर ने दम तोड़ दिया. गेगल थाना पुलिस अधिकारी राजेन्द्र कमांडो सहित पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली.

बता दें कि परिजन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल बोर्ड से अब्दुल जाफ़र का पोस्टमार्टम करवाया है. साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. कमांडो ने बताया कि पेट की नस फट जाने के कारण जफ्फर की मोत हो गयी. जहां पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details