राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

AAP कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों के आसपास मरीजों के परिजनों के रहने की व्यवस्था की उठाई मांग - Demand for lodging of patient's family in Ajmer

आप कार्यकर्ताओं ने अजमेर के अस्पतालों में मरीज के परिजनों की रहने की व्यवस्था करने की कलेक्टर से मांग की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के तरफ से जरूरत के सामान की व्यवस्था कर दी जाएगी.

Ajmer news, Rajasthan news
AAP कार्यकर्ताओं की मरीज के परिजनों के लिए मांग

By

Published : May 28, 2021, 5:07 PM IST

अजमेर. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों की अस्पताल के समीप ही रहने की व्यवस्था करने की कलेक्टर से मांग की है. पार्टी कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि जिले के सभी अस्पतालों में परिजनों के रहने को कोई व्यवस्था नहीं है. रात को वे कहीं भी जगह मिलने पर सो जाते हैं. इससे उन पर भी खतरा बना रहता है.

AAP कार्यकर्ताओं की मरीज के परिजनों के लिए मांग

आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि जिला और उपजिला स्तर के सभी अस्पतालों में कोविड 19 मरीजों का इलाज हो रहा है. दूर-दराज से लोग मरीजों के साथ आते हैं. उनके अस्पताल के आसपास रहने की व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें मजबूरन अस्पताल में ही इधर-उधर रात को सोना पड़ता है. इससे अव्यवस्था के साथ संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है. इससे बेहतर है कि परिजनों के रहने के लिए रैन बसेरे या कोई सामुदायिक भवन की व्यवस्था प्रशासन करें.

यह भी पढ़ें.11 करोड़ की नशीली दवाओं का मामला, टेंपो चालक साजिद ने किया सरेंडर...मुख्य आरोपी फरार

शर्मा ने बताया कि पार्टी की ओर से कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को प्रस्ताव भी दिया गया है. यदि परिजनों के रहने की व्यवस्था कर दी जाती है तो पार्टी की ओर से बिस्तर, साबुन आदि जरूरत के सामान की व्यवस्था कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में मरीजों के साथ दूरदराज से आए परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने मुलाकात के दौरान उन्हें आश्वासन दिया है कि परिजनों के रहने को लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details