नसीराबाद (अजमेर). आम आदमी पार्टी नसीराबाद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम नसीराबाद उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर घरेलू गैस पेट्रोल व डीजल के दामों में की जा रही बढ़ोतरी को कम करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष तारीक सुहेल ने बताया कि भारत में आमजन की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है. ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडरों के साथ-साथ सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है. घरेलू गैस सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि साधारण व्यक्ति उसे उपयोग में लेने में असमर्थ होता जा रहा है. यह सरकार की आम जनता पर ज्यादती है.
पढ़ें-14 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाले कबाड़ व्यापारी पर सीजीएसटी की कार्रवाई, गिरफ्तार
सुहेल ने बताया कि गत माह से सरकार द्वारा कई बार घरेलू गैस, पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. भारत में चल रही कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी से अभी तक आम आदमी उबर नहीं पाया है और इलाज आदि खर्चों में डूबता जा रहा है. वहीं कामकाज व्यापार कारोबार इत्यादि भी बाधित हुए हैं, जिसके चलते आम जनता के पास आय के स्रोत शून्य होते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा ईंधन पर की जा रही वृद्धि कोढ़ में खाज का काम कर रही है. जिसके चलते आम आदमी परेशान तथा दुखी होता जा रहा है.
सुहेल ने डीजल पेट्रोल में घरेलू गैस सिलेंडरों की दरों में कटौती कर आम आदमी को राहत देने की मांग की है. सोहेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ईंधन पर वृद्धि वापस नहीं ली जाती है, उसे कम नहीं किया जाता तो जनता आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.