अजमेर. केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इसी क्रम में गुरुवार को अजमेर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने बताया कि, आम आदमी पार्टी उस दिन को काला दिन मानते हुए बिल वापस लेने की मांग कर रही है. इस तरह के बिल पास करने किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को किसान के हित में बताकर ध्वनिमत से सदनों में पास करा लिया. जबकि, विपक्ष इस बिल के खिलाफ खड़ा हुआ था. लेकिन सरकार ने विपक्ष की एक ना सुनी.