नसीराबाद (अजमेर). जिला के नसीराबाद में आम आदमी पार्टी ने कोटा मार्ग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है.
नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष तारिक सुहेल ने ज्ञापन में बताया कि देश-प्रदेश सहित कस्बे में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोटा मार्ग स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े 150 बेड वाले अस्पताल में भी अस्पताल प्रबंधन की मनमानी के कारण व्याप्त अव्यवस्थाओं से निजात नहीं मिलने से कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है. कोरोना काल में जहां सरकार आमजन को चिकित्सा क्षेत्र में हर संभव सहायता करने को लेकर प्रयासरत है.
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नियमित रूप से अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर क्षेत्र की जानकारी जुटा कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. उसके बावजूद राजकीय सामान्य चिकित्सालय के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल में करीब 27 डॉक्टर पद स्थापित हैं, उसके बावजूद ओपीडी में मात्र 8 डॉक्टर से ज्यादा मौजूद नहीं रहते हैं.