अजमेर. कोरोना के कहर को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है. हालांकि कई लोग इसकी पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अजमेर के एक युवक ने पुतला बनाकर संदेश देने की कोशिश की है. आदमकद का ये पुतला अजमेर में 9 नम्बर पेट्रोल पंप के नजदीक गोवा कॉलोनी में लगा हुआ है. अजय कुमार ने चार-पांच दिन मेहनत कर ये पुतला उन लोगों के लिए तैयार किया है, इस पुतले के माध्यम से अजय कुमार ने लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह भी किया है, वहीं लॉकडाउन की पालना करने का भी संदेश लोगों को दिया गया है.
अजय कुमार ने बताया कि वह पेशे से पेंटर हैं. लॉकडाउन की वजह से उसके पास कोई रोजगार का साधन नहीं है, फिर भी लॉकडाउन का पालन कर रहा है. लेकिन लॉकडाउन में अन्य लोगों को बेपरवाह घूमते देख उसे अच्छा नहीं लगा और ऐसे लोगों को संदेश देने के लिए उसने ये पुतला बनाया है. उसने बताया कि मेरी लोगों को पुतले के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश है और ये भी बताया है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन किया है.