राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेप पीड़िता ने मकान की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, घायल अवस्था में जेएलएन अस्पताल में भर्ती - राजस्थान से रेप पीड़िता की खबरें

अजमेर में रेप पीड़िता ने मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की खबर सामने आई है. पीड़िता गंभीर रूप से जख्मी है और जेएलएन अस्पताल में भर्ती है. हालांकि पुलिस इस मामले से अनभिज्ञ है.

जेएलएन अस्पताल अजमेर
जेएलएन अस्पताल अजमेर

By

Published : Jul 6, 2023, 2:17 PM IST

अजमेर.राजस्थान के अजमेर जिले के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र की एक रेप पीड़िता ने मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. पीड़िता गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वर्तमान में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पीड़िता का उपचार किया जा रहा है. पीड़िता ने बीते मंगलवार यानी 4 जुलाई को अपने पड़ोसी युवक के खिलाफ थाने में यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था.

जानकारी के मुताबिक क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से सुबह 4 बजे अपने घर की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. घायल अवस्था में युवती को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ऊंचाई से नीचे कूदने के कारण युवती के दोनों पैर में फ्रैक्चर आ गए हैं. वहीं युवती के सिर पर भी गंभीर चोट लगी है. खास बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी संबंधित क्लॉक टावर थाने में घटना की कोई जानकारी नहीं है.

क्लॉक टावर थाने के सब इंस्पेक्टर केसाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने मंगलवार को अपने पड़ोसी युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले की पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. युवती ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. पीड़ित महिला के परिजनों ने भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. इस बारे में अस्पताल से पता किया जा रहा है.

पढ़ें लोन दिलाने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म, DC ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता की चेतावनी- गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेगी आत्महत्या

यह था मामला : क्लॉक टावर थाने में दर्ज मुकदमे में युवती का आरोप था कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया था. साल 2021 में पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर पहली बार पुष्कर ले गया जहां पर एक होटल में उसने उसके साथ रेप किया. आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देता रहा. इस दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए. तंग आकर मंगलवार 4 जुलाई को पड़ोसी के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया. इसके बाद भी आरोपी युवक ने रेप पीड़िता को परेशान करना नहीं छोड़ा. आज गुरुवार सुबह 4 बजे मानसिक तनाव में आकर युवती ने खुदकुशी करने की कोशिश की. मकान की तीसरी मंजिल से रेप पीड़िता ने छलांग लगा दी. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details