राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के जनाना अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंची महिला से हुई ठगी

अजमेर के जनाना अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंची महिला को दूसरी महिला ने ठग लिया. सोनोग्राफी से पहले उसकी ज्वैलरी लेकर रफूचक्कर हो गई.

अजमेर के जनाना अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंची महिला से हुई ठगी

By

Published : Jul 5, 2019, 6:53 AM IST

अजमेर.संभाग का एकमात्र जनाना अस्पताल ठगों का अड्डा बनता हुआ नजर आने लगा है. गुरुवार को अजमेर के जनाना अस्पताल में ओपीडी के कमरा नंबर 102 के अंदर एक गर्भवती महिला सोनोग्राफी कराने पहुंची, जिसके बाद जैसे ही महिला सोनोग्राफी कराने के लिए कक्ष में घुसी तो वहां एक महिला ने उन्हें जेवरात उतारने के लिए कहा गया, जिस पर उस महिला ने अपने सारे जेवरात उतार कर उस महिला को दे दिए. इसके बाद महिला उन गहनों को लेकर कहीं रफूचक्कर हो गई.

पीड़ित महिला ने उस महिला को फिर से ढूंढने की कोशिश की तो वो कहीं पर भी नजर नहीं आई और कुछ देर बाद महिला ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के कर्मचारी महिला के पास पहुंचे और उन्होंने महिला से परेशान होने का कारण पूछा तब महिला ने बताया कि उससे एक महिला ने कुछ जेवरात ले लिए थे और वो उसे नहीं मिल रही है. इसके बाद अस्पताल कर्मियों को समझ आ गया कि इस महिला के साथ ठगी हो गई है .

अजमेर के जनाना अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंची महिला से हुई ठगी

पीड़िता ने कैमरों के सामने सब कुछ बताने से साफ मना कर दिया. लेकिन परिजनों ने बताया कि महिला ने करीब 3 से 4 तोले सोने के जेवरात पहन रखे थे, जिनकी कीमत करीब डेढ़ से दो लाख बताई थी. वहीं, महिला ने थाने में शातिर महिला की शिकायत की है. सीसीटीवी फुटेज में भी महिला साफ नजर आ रही है. बता दें की जनाना अस्पताल में यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details