अजमेर.पुष्कर के समीप तिलौरा मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. पोस्टमार्टम करवाकर शव पुष्कर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया है. संतुलन बिगड़ने पर पिता पुत्र एक और कल्पना सड़क पर जा गिरी. जिससे कल्पना बस की चपेट में आ गई. महिला के पैर पर बस का पहिया चढ़ने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
जानकारी के मुताबिक अजमेर के रामनगर निवासी भूपेश माली अपनी पत्नी कल्पना और पुत्र के साथ बाइक से कड़ेल गांव से अजमेर लौट रहा था. इस दौरान तिलौरा मोड़ पर तेज रफ्तार बस लहराती हुई बाइक के समीप से निकली. जिससे बाइक चालक भूपेश का संतुलन बिगड़ गया.