राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी ने की आत्महत्या, हत्या के आरोप में था सजायाफ्ता - Ajmer high security jail news update in hindi

पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी ने आत्महत्या कर ली है. इसकी पुष्टि जेल अधीक्षक ने की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 1:12 PM IST

अजमेर. प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे कैदी ने आत्महत्या कर ली है. 2 माह पहले ही कैदी को बारां जेल से हाई सिक्युरिटी जेल में शिफ्ट किया गया था. मृतक के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. इसी बीच जेल प्रशासन ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल में स्थित हाई सिक्योरिटी वार्ड नंबर 3 की सेल में बंद कैदी बारां निवासी जनवेद ने रात डेढ से ढाई बजे के बीच आत्महत्या कर ली. हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि कैदी जेल के अंदर बने सेल में ही आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि कैदी जनवेद बारां जिले का निवासी है. वो पत्नी की हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा था. 2 माह पहले ही उसे अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बारां जेल से लाया गया था. उन्होंने बताया कि कैदी के शव को उतारकर अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. इससे पहले एसीजेएम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. वही संबंधित पुलिस थाना सिविल लाइन के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

18 फुट ऊंची जेल दीवार फांद कर भाग गया था जनवेद :हाई सिक्योरिटी के जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोप में जनवेद बारां जेल में था. वहां 18 फुट की जेल की दीवार फांद कर वह फरार हो गया था और जंगलों में करीब 100 किलोमीटर वह पैदल ही निकल गया था. बमुश्किल वो पकड़ा गया था. 2 माह पहले ही जनवेद को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया था. यहां उस पर नजर रखने के लिए हाई सिक्योरिटी वार्ड 3 की विशेष सेल में उसे रखा गया था. उन्होंने बताया कि जब से उसे यहां शिफ्ट किया गया है उसका कोई भी परिजन उससे मिलने नहीं आया था. बातचीत करने में भी उसे लैंग्वेज प्रॉब्लम होती रही है. उसे हिंदी भाषा नहीं आती है वह वहां की लोकल लैंग्वेज में ही बातचीत करता था. जेल की सेल में भी वो अकेला ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details