केकड़ी (अजमेर).देवनारायण भगवान की स्थापना करीब 100 साल पहले ग्रामीणों ने की थी. स्थापना के बाद से यहां पर भभूत की चिमटी से ही लोगों के विभिन्न रोगों और पीड़ाओं का इलाज होने लगा. देवनारायण भगवान के चमत्कार के चलते दूर-दराज से भी भक्तों की भीड़ यहां आने लगी है. भगवान देवनारायण के स्थान पर ग्रामीणों और विकास समिति के माध्यम से धर्मशालाओं, पार्क, पेयजल और बिजली जैसी सुविधाएं विकसित की गई है.
हर शनिवार यहां भक्तों की भारी भीड़ आती है. यहां भादवी छठ को प्रत्येक वर्ष मेला लगता है. देवनारायण भगवान के शक्कर लुटाने की परंपरा थी. शक्कर लेने के लिए आसपास के गांव से सैकड़ों लोग आते थे. लेकिन शक्कर वितरण के दौरान अव्यवस्था बढ़ने से इस परंपरा को बंद कर उसके स्थान पर प्रत्येक वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाने लगा है.