अजमेर.अजमेर में शादीशुदा महिला की सरेआम चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके उसकी हत्या कर दी गई. घटना अलवर गेट थाना क्षेत्र के नाका मदार पुलिस चौकी के सामने की है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल में रखवाया गया है. जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी युवक शादीशुदा महिला पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. शादीशुदा महिला का इनकार करना उसे नागवार लगा और उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया.
अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि धोला भाटा निवासी कीर्ति सोनी पर ग्राम गंज निवासी विवेक सिंह उर्फ विवान ने चाकू से हमला कर दिया. घटना उस समय हुआ जब कीर्ति सोनी और उसके दोस्त अनिल शर्मा ने विवान को समझाने के इरादे से रेस्टोरेंट में बुलाया था. रेस्टोरेंट से निकलने के बाद मदार पुलिस चौकी के सामने से स्कूटी पर जा रही कीर्ति सोनी को विवान ने रुकवाया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कीर्ति सोनी का दोस्त अनिल शर्मा भी उसके पीछे पीछे आ रहा था. कीर्ति सोनी पर हुए हमले के तुरंत बाद अनिल शर्मा मौके पर पहुंचा और उसने कीर्ति सोनी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने कीर्ति सोनी को मृत घोषित कर दिया.