नसीराबाद (अजमेर). श्रीनगर थाना इलाके के चांदसेन गांव में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.
जानकारी के अनुसार रविवार को चांदसेन गांव निवासी हरचंद ने अपने खेत पर धारदार हथियार से अपनी पत्नी ममता की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सुनील सिहाग व श्रीनगर थाना सहायक उपनिरीक्षक श्रवणसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंच गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ एस एल टीम को मौके पर बुलाया गया.