राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हवाला कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...24.57 लाख बरामद

अजमेर जिले के क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हवाला का पैसा इधर-उधर करने वाले एक आरोपी को 24 लाख 57 हजार 400 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़ा गया आरोपी सिरोही का रहने वाला बताया जा रहा है.

क्लॉक टावर पुलिस कार्रवाई, Clock Tower police action

By

Published : Sep 17, 2019, 11:45 PM IST

अजमेर.जिले के क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हवाला का पैसा इधर-उधर करने वाले एक आरोपी को 24 लाख 57 हजार 400 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़ा गया आरोपी सिरोही का रहने वाला बताया जा रहा है जो कैसरगंज में बैग में भरकर रुपए ले जा रहा था.

क्लॉक टावर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर अजमेर स्पेशल पुलिस और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश कुमावत को गिरफ्तार किया है. वहीं क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी दिनेश से पूछताछ की तो उसने रुपयों को लेकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने 102 सीआरपीसी में रुपए को जप्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें- आदर्श सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पिलानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 139 वाहनों चालकों पर कार्रवाई

बता दें कि पकड़ी गई रुपए में 2 हजार ,500, 200 और100 के नोट शामिल है. वहीं पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर थाना क्षेत्र स्पेशल टीम जिसमें जगमाल दायमा, मनोहर सिंह, जोगिंदर सिंह और हिम्मत सिंह की संयुक्त टीम की ओर से जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details