अजमेर. श्रीनगर रोड स्थित निशांत जनरल स्टोर में देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और इस आग में दुकान और गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया आग की लपटे इतनी भयावह थी कि उसने अपनी आगोश में मंजिल इमारत को ले लिया और रात में लगी आग सुबह तक जारी रही जिसके चलते दुकान में रखा लाखों का सामान धू धू कर जल उठा. कल सुबह स्थानीय निवासियों की ओर से बनाए गए वीडियो में दुकान में आग का गोला नजर आ रहा है जिसे बुझाने का प्रयास दमकल कर्मचारी करते हुए नजर आ रहे हैं आप की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां वहां पहुंचे जिसके चलते आग पर काबू पाया गया.
अजमेर : जनरल स्टोर में आग लगने से 70 लाख का माल जलकर राख
अजमेर में एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया.हालांकि तीन दमकल की गाड़ीयों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.
आग की लपटों को देखते हुए स्थानीय लोग वहां पहुंच गए देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई जिन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक कार में रखा पूरा सामान जल चुका था.पीड़ित मालिक के अनुसार अब तक करीब 7 से 70 लाख रुपए का माल जल चुका था आग की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कारणों का पता लगाने में जुटी है वही पीड़ित का कहना है कि इसी दुकान के भरोसे उनका पूरा परिवार चलता था और अब पूरी तरह से दुकान में रखा सामान सब जलकर खाक हो चुका है.