राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति की मौत, परिजनों ने किए नेत्रदान - road accident

अजमेर जिले के किशनगढ़ में हनुमानगढ़-मेगा हाईवे स्थित काली डूंगरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती उछल कर गिर गए जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Bike rider couple dies in road accident, ajmer news, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 3, 2019, 8:22 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर)जिले के किशनगढ़ में हनुमानगढ़-मेगा हाईवे स्थित काली डूंगरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिससे एक बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. क्षेत्रवासियों की मदद से दंपति को किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल में लाया गया.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार काली डूंगरी निवासी रामेश्वर लाल राम और उनकी पत्नी कमला देवी अपने खेत पर जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले थे. इस बीच रास्ते मे बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दंपति की मौत हो गई. जिसके बाद उनके शवों को अस्पताल ले जाया गया और हादसे की जानाकारी परिजनों को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी राजकीय अस्पताल पहुंचे.

इस मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दंपती के परिजनों की रजामंदी से नेत्रदान कर एक अनूठी मिसाल भी पेश की है.

पढ़ेंःअजमेरः जलदाय विभाग के एईएन और जेईएन 16 नवम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में

गौरतलब है कि किशनगढ़ के भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रकल्प के तहत अब तक 255 नेत्रदान के जोड़े दान करवाए जा चुके हैं. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details