राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख 50 हजार की ठगी - अजमेर के क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र

अजमेर के क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Ajmer crime news, 9 lakh 50 thousand fraud, अजमेर न्यूज अजमेर में धोखाधड़ी

By

Published : Oct 12, 2019, 4:24 AM IST

अजमेर.क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी लगाने के बहाने 9 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि लाडपुरा के रहने वाले उदय सिंह पुत्र उम्मेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्यावर के रहने वाले अशोक कुमावत ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ढ़ाई लाख रुपए लिए थे. उसके बाद भी उसने जरूरी काम बता कर जल्द ही नौकरी का झांसा दिलाना का वायदा किया फिर 7 लाख ले लिए.

अजमेर में रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी

यह भी पढ़ें. अजमेरः हज यात्रा 2020 के ऑनलाइन आवेदन के लिए दरगाह क्षेत्र में लगा कैंप

वहीं उम्मद सिंह की ओर से लगातार पैसों की मांग के बाद आरोपी अशोक कुमावत ने फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिसके बाद अब फिर पैसे देने से भी इनकार कर दिया. उसने नौकरी भी नहीं लगवाई. जिस पर पीड़ित के अनुसार वह रेलवे में नौकरी के लिए ओवर ऐज हो चुका था और उसे सही कराने के लिए यह रकम ली गई थी. जब नहीं नौकरी लगवाई गई और न पैसे ही लौटाए गए तो पीड़ित ने क्लॉक टावर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही...रिपोर्ट लिखाने पर शिक्षिका ने कहा- भविष्य खराब कर दूंगी

मामले की शिकायत के बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में तफ्तीश की जा रही है. पीड़ित के मुताबिक पड़ाव क्षेत्र में स्थित कपड़े की दुकान में उम्मेद ने अशोक कुमावत को रुपए दिए थे. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details