अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का 8वां चरण आज से शुरू होने जा रहा है. भर्ती परीक्षा के कुल 868 पदों के लिए आयोग की ओर से साक्षात्कार चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठवें चरण में 500 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सोमवार से 12 मई और 15 से 19 मई तक आयोजित होंगे.
साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर बोर्ड पूर्व में ही जारी कर चुका है. आयोग के सचिव ने बताया कि पहले से सातवें चरण तक 2 हजार 596 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दौरान अपने सभी मूल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी को साथ में लेकर आना है. वहीं, जिन अभ्यर्थियों के पास प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी नहीं होगी, वे साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे.