राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों के 8वें चरण के साक्षात्कार आज से होंगे शुरू - राजस्थान लोक सेवा आयोग

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का 8वां चरण आज यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इस चरण में कुल 868 पदों के लिए साक्षात्कार (Sub Inspector Recruitment Exam 2021) होंगे.

Sub Inspector Recruitment Exam 2021
Sub Inspector Recruitment Exam 2021

By

Published : May 8, 2023, 2:01 PM IST

Updated : May 8, 2023, 2:40 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का 8वां चरण आज से शुरू होने जा रहा है. भर्ती परीक्षा के कुल 868 पदों के लिए आयोग की ओर से साक्षात्कार चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठवें चरण में 500 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सोमवार से 12 मई और 15 से 19 मई तक आयोजित होंगे.

साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर बोर्ड पूर्व में ही जारी कर चुका है. आयोग के सचिव ने बताया कि पहले से सातवें चरण तक 2 हजार 596 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दौरान अपने सभी मूल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी को साथ में लेकर आना है. वहीं, जिन अभ्यर्थियों के पास प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी नहीं होगी, वे साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें - सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : जयपुर-बीकानेर में नकल गिरोह का पर्दाफाश, कुल 17 आरोपी गिरफ्तार..15 लाख में नकल का 'सौदा'

सचिव एचएल अटल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां अन्य सभी प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ प्रस्तुत करनी होगी. वहीं, आयोग का विस्तृत आवेदन पत्र वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यार्थियों को राज्य व केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी.

Last Updated : May 8, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details