अजमेर.अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दुनिया के सबसे बड़े बर्तनो में से एक मौजूद है. इसे बड़ी देग कहा जाता है. यह बड़ी देग मुगल बादशाह अकबर ने मन्नत पूरी होने पर दरगाह को भेंट की थी. इस बड़ी देग में 120 मन यानी 4800 किलो चावल एक साथ पकाए जाते हैं. ऐसी ही एक देग और भी है जो छोटी देग के नाम से जानी जाती हैं. इसमें एक बार में 60 मन चावल पकाए जाते हैं. छोटी देग को जहांगीर ने बनवाया था.
दरगाह में बुलंद दरवाजे के समीप एक ओर बड़ी और दूसरी ओर छोटी देग है. बड़ी देग को दुनिया का सबसे बड़ा बर्तन बताया जाता है. ये देग मुगल बादशाह अकबर ने बनवाई थी. बताया जाता है कि मुगल बादशाह ने औलाद होने की मन्नत पूरी होने पर बड़ी देग भेंट की. इतिहास में दर्ज है कि मुगल बादशाह अकबर की ख्वाजा गरीब नवाज में गहरी आस्था थी. औलाद की मन्नत पूरी होने के बाद वो आगरा से अजमेर तक पैदल चल कर आया था. उस वक्त अकबर ने दरगाह में बुलंद दरवाजे के पास दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में बड़ी देग बनवाई. दीन ए इलाही की स्थापना करने वाले अकबर ने यहीं पर पारसियों के नए साल का जश्न नवरोज भी मनाया था.
सिर्फ शाकाहारी -खादिम सैयद सुल्तान अली ने बताया कि छोटी और बड़ी देग में मीठे चावल ही पकाए जाते हैं. इसका कारण भी उन्होंने बताया. बोले- सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर सभी धर्म और जाति के लोग आते हैं. यही वजह है कि छोटी और बड़ी देग में कभी भी मांसाहारी भोजन नहीं पकाया गया और न ही लहसुन प्याज का कभी इसमें उपयोग किया गया. इसमें केवल मीठे चावल ही पकाए जाते हैं जो रात में पकते हैं और सुबह जायरीनों में तकसीम किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि अंजुमन कमेटी देग की देख रेख और ठेके का काम देखती है. उर्स के मौके पर हर रोज छोटी देग में तबर्रुक पकाया जाता है.
पढ़ें-Ajmer Urs 2023 : अकीदतमंदों ने अदा की जुम्मे की विशेष नमाज, कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चादर पेश
पढ़ें-Ajmer Sharif Urs 2023: गरीब नवाज की मजार पर वर्षभर चढ़ने वाला चंदन उतारा, जायरीनों में बांटा