राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Job Fair in Ajmer : पहले दिन 8 हजार युवाओं को मिला जॉब ऑफर, कल अवलोकन के लिए आएंगे सीएम - Rajasthan Hindi news

राजस्थान सरकार के संभाग स्तरीय जॉब फेयर का गुरुवार को शानदार आगाज (Job Fair in Ajmer Division ) हुआ. पहले दिन 8 हजार से अधिक युवाओं को कंपनियों ने जॉब ऑफर दिए हैं. शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे.

Job Fair in Ajmer
युवाओं को मिला जॉब ऑफर

By

Published : Apr 20, 2023, 8:08 PM IST

पहले दिन 8 हजार युवाओं को मिला जॉब ऑफर

अजमेर. बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को अजमेर के चंद्रवरदाई नगर खेल स्टेडियम में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर शुरू हुआ है. पहले दिन 8 हजार से अधिक युवाओं ने 21 सेक्टर की 60 से अधिक कंपनियों में अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए इंटरव्यू दिए. कंपनियों की ओर से मौके पर ही रिज्यूम एवं व्यक्तिगत परीक्षण के आधार पर ऑफर लेटर तैयार किए गए. जॉब फेयर में करीब 32 हजार युवाओं ने पंजीयन करवाया है.

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने अभ्यर्थियों से बात कर जॉब फेयर के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर के लिए अधिकतर युवाओं ने क्यूआर कोड और लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाया है. इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए ऑन द स्पॉट पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है. इसका लाभ सीधे कैंप में आने वाले युवाओं ने उठाया. पंजीकृत युवाओं को आईडी कार्ड और पंजीयन क्रमांक देने के साथ ही फूड कूपन भी दिया गया.

पढ़ें. special: मेले में मिला 7 लाख का पैकेज, ज्वाइंन करने पहुंचा तो बोले देंगे 18 हजार

उन्होंने बताया कि इनाया फाउंडेशन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणादायक वार्ताओं के सत्र हुए. इसके माध्यम से युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वावलंबन के बारे में बताया गया. रोजगार के अवसरों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई. कैंप में आए युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए. नितिशा शर्मा ने कौशल विकास पर अभ्यर्थियों के साथ संवाद किया. उन्होंने बताया कि पंजीकृत 60 से अधिक कंपनियों के लिए दो डोम बनाए गए. पंजीकरण के समय ही अभ्यर्थियों को डोम में स्टेट कंपनी इंस्टॉल की जानकारी दी गई. इसके अनुसार कंपनी प्रतिनिधियों ने युवाओं की योग्यता और व्यक्तित्व का परीक्षण किया. वैकेंसी के पद की आवश्यकता के अनुसार योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का मौके पर ही चयन किया गया.

सीएम करेंगे जॉब फेयर का अवलोकन :कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से चंद्रवरदाई स्टेडियम में आयोजित मेगा जॉब फेयर के अवलोकन के लिए सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अजमेर पहुंचेगे. सीएम गहलोत मेगा जॉब फेयर के अवलोकन के बाद 1:15 बजे जयपुर लौटेंगे. गहलोत के साथ प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, खेल एवं कौशल, नियोजन उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details