अजमेर.जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 50 मोबाइल बरामद किए हैं. बरामद मोबाइल्स की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के हाथ आए आरोपियों में से एक दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वहीं पांच आरोपी ऐसे भी हैं, इनमें प्रत्येक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि दरगाह में जियारत के लिए आए एक जायरीन ने मोबाइल चोरी का मुकदमा दरगाह थाने में दर्ज करवाया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने दरगाह और उसके आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एसपी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के आरोप में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों के पास से 50 महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह सभी आरोपी दरगाह और दरगाह क्षेत्र में भीड़ का फायदा उठाते हुए जायरीन कि जब से महंगे मोबाइल चुरा लेते थे.
पढ़ें:Jaipur Mobile Thief: पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 अपराधी गिरफ्तार