अजमेर.जिले में पिछले डेढ़ से 2 वर्ष में ट्रेनिंग दे रहे करीब 600 पुलिस कांस्टेबल को परमानेंट किया जाएगा. अजमेर के पुलिस लाइन में पुलिस बोर्ड की ओर से इंटरव्यू और अन्य गतिविधियां आयोजित करवाई गई. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट लेते हुए उन्हें परमानेंट नियुक्ति दी गई है.
बता दें कि यह सभी पिछले करीब 2 साल से जिले में ही अपनी सेवाएं ट्रेनिंग के रूप में दे रहे थे. अब उन्हें परमानेंट किया गया है. इसके बाद अब पुलिस माइक में को और ताकत मिलेगी, जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप नई जानकारी देते हुए बताया कि 600 जवानों के शामिल होने के बाद पुलिस बेड़े को और ताकत ज्यादा मिलेगी और ज्यादा मजबूती से काम कर पाएंगे.