राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जंगली विषैले पौधे पर लगे फल खाने से 6 बच्चों की तबीयत बिगड़ी - जहरीला फल खाने से तबीयत बिगड़ गई

अजमेर के पुष्कर में जंगली विषैले पौधे के फल खाने से 6 बच्चों की तबीयत बिगड़ी. फल खाने के बाद बच्चों को घबराहट, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी.

6 kids fell ill after consuming poisonous fruit
विषैले पौधे के फल खाने से 6 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2023, 6:40 PM IST

अजमेर.जिले के पुष्कर में 6 बच्चों की जहरीला फल खाने से तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को पुष्कर के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां से उन्हें जेएलएन अस्पताल अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया. बच्चों का उपचार शिशु वार्ड में जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों की हालत स्थिर है.

पुष्कर के चुंगी चौकी के पास खेलते हुए बच्चों ने जंगली पौधे के फल खा लिए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि पहले दो बच्चों ने फल खाया और उसके बाद शेष बच्चों ने फल मीठा होने के कारण खा लिया. फल खाने के कुछ देर बाद बच्चों को घबराहट, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी. बच्चों को पुष्कर के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया.

पढ़ें:उल्टी-दस्त से परिवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में 2 बालिकाओं की मौत, 2 गंभीर

108 एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के शिशु वार्ड में इलाज के लिए लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. पीड़ित बच्चों में एक के भाई आसिफ ने बताया कि वह काम पर था. जब उसके पास मामी का फोन आया कि छोटे भाई की तबीयत बिगड़ गई है. छोटे भाई ने कोई जंगली पौधे का फल खा लिया था. यह बच्चे समीप ही एक खाली प्लाट पर खेल रहे थे. जहां वह जंगली पौधा उगा हुआ था.

पढ़ें:दूध पीने से सरकारी स्कूल के बच्चों की बिगड़ी तबीयत, दूध के सैंपल लिए, होगी जांच

उसने बताया कि छोटे भाई के साथ अन्य बच्चे भी उन सबने फल खाया था. 6 बच्चों की तबीयत उस फल को खाने से बिगड़ी है. एम्बुलेंस चालक पंकज ने बताया कि 108 पर कॉल आया था कि पुष्कर में 5-6 बच्चों ने विषैला पदार्थ खा लिया है. उन्हें अजमेर जेएलएन अस्पताल लेकर आना है. उसने बताया कि जहरीला फल खाने से बच्चे बेहोश होने लगे थे. पुष्कर के सरकारी अस्पताल से उन्हें अजमेर रेफर कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस भी अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:Food Poisoning : बासी मिठाई खाने से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, जांच के निर्देश

पुष्कर राजकीय अस्पताल के प्रभारी डॉ अभिजीत सोनी ने बताया कि 6 बच्चों को परिजन लेकर अस्पताल आये थे. बच्चों को उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत हो रही थी. सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रेफर कर दिया गया. इन बच्चों में शहजान और ज्योति की हालत गंभीर है. शेष आरती, लक्की, दीनू और खुशी हैं. इनकी उम्र 5 से 7 वर्ष की है. यह सभी यूपी निवासी हैं और पुष्कर में चुंगी चौकी के समीप झुग्गी झोपड़ी में यह रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details