अजमेर. जिले की 11 पंचायत समितियों में गुरुवार को प्रधान पद के लिए चुनाव संपन्न हुए हैं. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के गृह क्षेत्र नवगठित सांवर में भाजपा ने परचम फहराया है. यहां से भाजपा की आशा बागरी निर्विरोध निर्वाचित हुई है. श्रीनगर ग्राम पंचायत में कांग्रेस की प्रधान कमलेश गुर्जर बनी है. कमलेश ने 2 मतों से जीत हासिल की है. इस प्रकार केकड़ी पंचायत समिति में भाजपा ने परचम लहराया है यहां भाजपा से होनार सिंह एकमत से विजय हुए हैं.
वहीं नवगठित अजमेर ग्रामीण में भी भाजपा के उम्मीदवार सीमा रावत 9 मतों से जीत हासिल कर प्रधान बनी हैं. जवाजा पंचायत समिति में 7 मतों से निर्दलीय उम्मीदवार गणपत सिंह ने जीत दर्ज करवा कर प्रधान बने हैं. मसूदा पंचायत समिति में कांग्रेस से मीनू कवर ने 2 मतों से जीत हासिल कर प्रधान पद पर कब्जा जमाया है. पीसांगन पंचायत समिति में बीजेपी के दिनेश ने 9 मतों से विजय होकर प्रधान बने हैं.