राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: 18 जून से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर बनाए 521 उप परीक्षा केंद्र - New admit card download

18 जून से शुरु हो रही लंबित विषयों की परीक्षा के लिए अब बोर्ड ने पूरे प्रदेश में 521 उप परीक्षा केंद्र बनाए हैं. बोर्ड ने मंगलवार को 2020 में बोर्ड परीक्षा के लिए उप परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है. वहीं, अब 10 जून से सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं.

521 Sub Examination Center, Board Examination
बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 521 उप परीक्षा केंद्र

By

Published : Jun 10, 2020, 12:47 AM IST

अजमेर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 2020 में बोर्ड परीक्षा के लिए उप परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की. 18 जून से शुरु हो रही लंबित विषयों की परीक्षा के लिए अब बोर्ड ने पूरे प्रदेश में 521 उप परीक्षा केंद्र बनाए हैं. उप केंद्रों के लिए परीक्षार्थियों के लिए नए प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे. 10 जून से परीक्षार्थी बोर्ड की साइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

पढ़ें-यूरोपीय इन्वेस्टर्स को राजस्थान में निवेश का न्योता

18 जून से बोर्ड की लंबित परीक्षाएं शुरु होंगी. बोर्ड ने प्रदेश में बनाए 521 नए उप परीक्षा केन्द्र में सर्वाधिक 40 जयपुर में, 37 बीकानेर में, 36 भरतपुर में, झालावाड़ में 33, कोटा में 32, धौलुपर-सवाईमाधोपुर में 25-25, अजमेर में 24, सीकर में 23, नागौर-दोसा में 23-23, बांसवाडा में 22, करौली में 19, उदयपुर में 17, बाडमेर-बूंदी में 14-14, चुरु-श्रीगंगानगर में 12-12, डूंगरपुर-अलवर में 9-9, प्रतापगढ़-जालोर में 8-8, जोधपुर में 6, भीलवाड़ा-टोंक में 5-5, राजसमंद-चित्तौडगढ़-झुंझुंनु में 4-4, हनुमानगढ़ में 2 नए उप परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर की अलग से व्यवस्था की गई है. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिन परीक्षार्थी की तबियत खराब होगी उसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details