ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर कस्बे में स्वर्ण आभूषण कारोबारी के साथ सोना-चांदी और नकदी लूट मामले का सिटी पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के मामले में 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से 250 ग्राम सोना भी बरामद किया है. पुलिस लुटेरों से पूछताछ करने में जुटी है. जिसमें अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है.
अजमेर के ब्यावर में कारोबारी से लूट का खुलासा, 5 लुटेरे गिरफ्तार - लुटेरे गिरफ्तार
अजमेर के ब्यावर कस्बे में सोना कारोबारी के साथ लूट मामले का सिटी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 250 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
कारोबारी से लूट करने वाले 5 लुटेरे गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सिटी थाना पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक ओमप्रकाश सोनी 25 मई को रात को घर जा रहा था. इस दौरान बिजयनगर रोड पर लुटेरों ने सोनी की एक्टिवा को रोककर उसके साथ मारपीट की और आंखों में मिर्ची डालकर स्कूटी की डिग्गी में रखे 12 लाख के आभूषण और 6 हजार की नकदी लूट ली. जिसके बाद पीड़ित ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध लुटेरों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Jun 3, 2019, 10:33 PM IST