अजमेर.नोटबंदी के दौरान बैंकों में अजमेर जिले में मिले पुराने जाली नोटों को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद मामले में पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक में जमा हुए 1000 के 449 और 500 के 258 पुराने जाली नोटों को लेकर शिकायत की गई है.
अजमेर में नोटबंदी के दौरान जमा हुए 5 लाख 78 हजार को जाली नोट दरअसल, जयपुर इष्ट के गांधीनगर थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई थी. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 1000 के 449 और 500 के 258 पुराने जाली नोटों को विभिन्न बैंकों में जमा कराने की शिकायत की गई है. यह शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई गई थी. जिसे अब अजमेर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है.
दरअसल, आरबीआई ने जयपुर के गांधीनगर थाने में पुराने जाली नोटों को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था जो आज अजमेर में ट्रांसफर कर दिया गया है. अजमेर के कोतवाली थाना अधिकारी छोटी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नोटबंदी के दौरान जमा हुई राशियों में से अजमेर जिले से काफी तादाद में जाली नोट बरामद किए गए हैं. जिसमें 500 के 258 नोट और 1000 के 450 नोट जाली पाए गए थे. कुल 5 लाख 78 हजार रुपये थे. मामले में जयपुर में एसबीआई मैनेजर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. चूंकि यह मामला अजमेर से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे अजमेर ट्रांसफर कर दिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दी गई है. जल्द ही जाली नोटों को जमा कराने वाले व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी
.