राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यहां पांच परिवारों ने मांगी प्रशासन से 'इच्छामृत्यु' की अनुमति...ये है वजह - Beawar News

जिले के ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम लसाड़िया निवासी विशेष समुदाय के पांच परिवारों ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. इस संबंध में पीड़ित परिवारों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया गया है कि गांव में धार्मिक कट्टरवाद फैलाकर उन्हें करीब 11 सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है.

पांच परिवारों ने की इच्छामृत्यु की मांग,  Five families demand euthanasia
इच्छामृत्यु की मांग

By

Published : Jan 9, 2020, 7:50 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम लसाड़िया निवासी विशेष समुदाय के पांच परिवारों ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. इस संबंध में पीड़ित परीवारों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि गांव में धार्मिक कट्टरवाद फैलाकर उन्हें करीब 11 सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है.

पांच परिवारों ने की इच्छामृत्यु की मांग

समुदाय के लोग माइक से घोषणा करके इन परिवारों के बहिष्कार के लिए सभी ग्रामीणों को बाध्य करते हैं. साथ ही माइक से मुनादी करते हैं कि जो भी ग्रामीण इन पाचों परिवार वालों से बातचीत, आना-जाना, खानपान का व्यवहार करेगा उस पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

पढ़ें-चूरू: घूंघट प्रथा पर प्रहार की तैयारी, प्रशासनिक बैठकों में घूंघट प्रथा भी एजेंडे का हिस्सा रहेगी

पीड़ित परिवारों की ओर से देलवाड़ा निवासी पप्पु, लक्ष्मण, ईस्माल, पीरू, भैरा, शमसुदीन और भंवरू सहित अन्य के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने बताया कि गांव के चंद असामाजिक तत्वों के कारण हम सभी को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

साथ ही ज्ञापन में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राहत पहुंचाने या फिर सामूहिक रूप से इच्छा मृत्यु की इजाजत देने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में असलम काठात, युसुफ काठात, शायर, याकुब काठात, साबुदीन काठात, शाबीर काठात, अशरफ काठात, रज्जाक, पप्पु, सलीम, सुलेमान तथा छोटू काठात सहित अन्य शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details