राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर रेंज पुलिस की 43वीं खेल प्रतियोगिता शुरू - संजीव

अजमेर रेंज पुलिस की 43वीं खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है. इस प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतियोगी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

अजमेर रेंज पुलिस की 43वीं खेल प्रतियोगिता शुरू

By

Published : Jun 12, 2019, 6:22 PM IST

अजमेर.नारेली बाईपास पर स्थित हाडा रानी बटालियन के कैंप में पुलिस की 43 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ किया गया. इस अवसर पर रेंज आईजी संजीव नार्जरी मौजूद रहे.

अजमेर रेंज पुलिस की 43वीं खेल प्रतियोगिता शुरू

दरअसल, अजमेर पुलिस 43वीं खेल प्रतियोगिता हाडा रानी बटालियन कैंप में आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगित में करीब 500 प्रतियोगी भाग लेंगे. आईजी संजीव नर्जरी ने बताया कि फिजिकल फिट भीइस तरह के आयोजन जवानों के लिए हर बार किए जाने चाहिए. आईजी नर्जरी ने हवा में गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने मार्च पास्ट कर संजीव नर्जरी को सलामी दी. इसके बाद उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की.

प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद महिला जवानों पर पुरुष जवानों द्वारा परेड का आयोजन किया गया. पुलिस जवानों ने कदमताल मिलाते हुए परेड कर आईज संजीव नर्जरी को सलामी दी.
इस दौरान हाडा रानी बटालियन के इंचार्ज प्रीति चौधरी ने बताया कि यह पहला मौका है जब पुलिस की खेल प्रतियोगिता को करवाने का जिम्मा हाडा रानी बटालियन को दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता 3 दिन तक आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 500 प्रतियोगी भाग लेंगे. अजमेर के कई खेल ग्राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. खेलों के दौरान जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details