राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर ः नवरात्रा में होगा 41 फीट महिषासूर का दहन, 18 सालों से चली आ रही परंपरा - burning of Ajmer Mahishasura

अजमेर बाड़ी माता मंदिर पर आसोज नवरात्रा पर 6 अक्टूबर को 41 फीट के महिषासूर का पुतला दहन किया जाएगा. वहीं इस आयोजन को लेकर पुलिस टीम ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Ajmer Asoj Navratra Mahishasura, अजमेर आसोज नवरात्रा महिषासूर

By

Published : Oct 5, 2019, 10:57 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). बाड़ी माता मंदिर पर आसोज नवरात्रा में विगत 18 वर्षों से महिषासूर के पुतले का दहन किया जा रहा है. 6 अक्टूबर को भी मंदिर परिसर में 41 फीट के महिषासूर के पुतले का दहन होगा.

अजमेर में महिषासूर दहन कार्यक्रम

माता के उपासक कृष्णा टांक ने बताया कि महिषासूर एक राक्षस था, जिसका वध करने के लिए भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश के तेज से और देवी-देवताओं ने अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित कर मां भगवती को शक्ति प्रदान की. जिसके बाद मां भगवती ने सिंह पर सवार होकर अपना विकराल रूप धारण किया और महिषासूर का वध किया. वहीं बाड़ी माता भी एक मां का ही रूप हैं. इसी लिए यहां पर महिषासूर के पुतले का दहन किया जाता है.

पढ़ें:अशोक गहलोत को युवाओं के रोजगार की नहीं अपने बेटे की चिंताः सतीश पूनिया

बता दें कि बाड़ी माता मंदिर में महिषासूर के दहन का कोई विशेष कारण नहीं बताया जा रहा है. कई वर्षों पहले माताजी के परम भक्त चुन्नी लाल टांक ने ये परमंपरा शुरू की थी. जिसने अब एक विशाल रूप ले लिया है. इस दौरान भव्य झांकियों का आयोजन होगा. वहीं इस मेले में हजारों की संख्या में लोग में भाग लेगें. इस आयोजन को लेकर पुलिस टीम ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details