अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स नजदीक है. पुलिस अब एक्शन मोड पर आ गई है. गुरुवार को दरगाह थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 20 महंगे ब्रांडेड मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक बरामद मोबाइल फोन की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है.
दरगाह थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि उर्स से पहले ही मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्य पकड़े गए हैं. इनमें महाराष्ट्र के नासिक जिले और अजमेर के निवासी हैं. दरगाह में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मोबाइल चोर गैंग के सदस्य जायरीन की जेब से महंगे मोबाइल चुरा लेते हैं. उन्होंने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाने से टीम गठित की गई थी. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि गुरुवार को मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने क्षेत्र में कई वारदातें की हैं. पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें:मोबाइल चोरी गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत 16 लाख