अजमेर.नसीराबाद मैं श्रीनगर थाना क्षेत्र के लवेरा गांव में पानी के बाद में गिरने से चार जनों की मौत का मामला गहराता जा रहा है. निष्पक्ष जांच में उचित मुआवजे की मांग को लेकर कल शाम से ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर रखा है. रात्रि में अजमेर जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक ने नसीराबाद आकर गुर्जर समाज के लोगों से वार्ता भी की लेकिन मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बनने पर ग्रामीणों ने मोर्चरी से शव नहीं उठाया.
गुर्जर समाज की ओर से बैठक का आह्वान किया गया. पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर उचित मुआवजे की मांग को लेकर रात्रि में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. अभी भैरू चौराया मोर्चरी के बाहर गुर्जर समाज के लोगों ने जाम लगा दिया है. मोर्चरी के बाहर बैठक को लेकर गुर्जर समाज के लोगों की ओर द्वारा तंबू भी लगा दिया गया. विधायक रामस्वरूप लांबा भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जिले के नसीराबाद उपखंड क्षेत्र के लवेरा गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पानी की हौद में उतरे युवक को बचाने के लिए एक के बाद एक उतरे 8 जने बेहोश हो गए. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. जबकि बेहोश तीन युवकों का नसीराबाद अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें अजमेर रेफर किया गया. हौद में प्रथम दृष्टया जहरीली गैस की वजह से यह हादसा होना माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीणों की ओर से मोर्चरी के बाहर जमा लगाकर मुआवजे की मांग की जा रही है.
लवेरा गांव के महेंद्र गुर्जर ने पुलिस को हादसे की रिपोर्ट दी है. महेंद्र ने पुलिस को बताया कि दिन के वक्त वह अपने खेत में काम (Youth died in water Tank in Ajmer) कर रहा था. इस दौरान उसका भतीजा सुरेंद्र गुर्जर पास में ही हरदेव गुर्जर के कुएं के समीप बने हौद पर पीने के लिए पानी लेने गया. पानी निकालने के लिए उसने खुद प्रवेश किया. लेकिन काफी समय बाद भी हौद से नहीं निकलने पर आसपास खेतों में काम कर रहे शैतान गुर्जर, देवकरण गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, शिवराज गुर्जर, शेरू गुर्जर, रतन गुर्जर, धनराज गुर्जर आदि उसे बचाने के लिए आए.
पढ़ें. पिकनिक मनाने आए दो युवक पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरा सुरक्षित