अजमेर. जिले में नसीराबाद क्षेत्र के नयागांव प्रतापपुरा में मंगलवार शाम मवेशी चरा रहे चार बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत (4 children died in Ajmer) हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां जेसीबी मशीन से नाड़ी की पाल तुड़वाई गई. देर रात चारों बच्चों के शव नाड़ी से निकाल लिए गए.
पुलिस ने बताया कि नया गांव प्रतापपुरा निवासी लक्ष्मण मावता के भोजराज, सोनू, गोपाल और गोदा मवेशी चराने के लिए जंगल में गए थे. चारों बच्चों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जहां चारों बच्चे भडसूरी सरहद में स्थित जोड़ की नाड़ी में नहाने के लिए उतरे थे. देर शाम तक मवेशियों के साथ बच्चों के नहीं लौटने पर परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया. अनहोनी की आशंका में परिजन उन्हें जंगल में तलाशते रहे. इस बीच भड़सूरी सरहद में स्थित जोड़ वाली नदी किनारे बच्चों के कपड़े मिलने पर जो आशंका जताई जा रही थी वह सच साबित हो गई.
पढ़ें- बाड़मेर में नाड़ी में डूबने से 3 की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा
इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर देर रात अजमेर से बचाव और राहत दल भी घटनास्थल पर पहुंचा. देर रात अथक प्रयास से चारों बच्चों के शवों को नाड़ी से निकाल लिया गया. बच्चों के शवों को पीसांगन सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आज यानी बुधवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
गांव में गमगीन माहौल- नया गांव प्रतापपुरा में इस घटना से गमगीन माहौल है. परिजनों के साथ ग्रामीण देर रात तक नाड़ी के पास शव निकलने का इंतजार करते रहे. देहात जिले के पुलिस कप्तान सोनाराम जाट ने भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. बुधवार सुबह पीसांगन में चारों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. मौके पर उपखंड अधिकारी प्रियंका बडगूजर, सीओ मोहम्मद इस्लाम खान, थाना अधिकारी सुनील कुमार टाडा सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.