राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Year Ender 2022: इन 4 जिलों में इस साल दर्ज हुए 38 हजार केस, हत्या में अजमेर तो रेप में भीलवाड़ा आगे - भीलवाड़ा में दुष्कर्म का मामला

अजमेर के आईजी रूपिंदर सिंघ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2022 में दर्ज मामलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साल 2022 में अजमेर पुलिस रेंज में 38 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

Ajmer IG Rupinder Singh
अजमेर के आईजी रूपिंदर सिंघ

By

Published : Dec 29, 2022, 1:08 PM IST

अजमेर के आईजी रूपिंदर सिंघ

अजमेर. पुलिस रेंज के 4 जिलों में साल 2022 में 38 हजार 900 के करीब मामले दर्ज किए गए. वहीं, एनडीपीएस के तहत 400 मुकदमे दर्ज हुए हैं. इनमें 63 हजार किलों मादक पदार्थ जब्त कर नष्ट किए गए. ये जानकारी आईजी रूपिंदर सिंघ (Ajmer IG Rupinder Singh Press Conference) ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. आईजी सिंघ ने जिलेवार साइबर थाने स्थापित होने और पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश 15 जनवरी से दिए जाने को लेकर भी चर्चा की.

अजमेर पुलिस रेंज आईजी रूपिंदर सिंघ ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फ्री होने के कारण प्रकरणों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन वास्तविक रूप से अपराधों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर जिले में साल 2022 में कई प्रकृति अपराधों में 38 हजार 926 मामले 27 दिसंबर तक दर्ज किए गए हैं. इनमें सर्वाधिक केस अजमेर में 13 हजार 199 दर्ज किए गए, जबकि टोंक जिले में सबसे कम 6 हजार 770 केस दर्ज हुए हैं. भीलवाड़ा में 10 हजार 504 और नागौर जिले में 8 हजार 453 मुकदमे दर्ज किए गए.

26 फीसदी रही पेंडेंसी: आईजी सिंघ ने बताया कि नवंबर-दिसंबर के महीने में विशेष अभियान चलाकर मामलों के निस्तारण के प्रयास किए गए हैं. इसमें पुलिस को खासी सफलता हासिल हुई है. अजमेर रेंज में नए और पुराने मामलों को लेकर 25 फीसदी लंबित प्रकरण रह गए हैं. पेंडेंसी के आंकड़े देखें तो अजमेर जिले में सबसे ज्यादा 29 फीसदी प्रकरण लंबित है, जबकि सबसे कम प्रकरण नागौर जिले में 16 फीसदी लंबित है. भीलवाड़ा जिले में 33 प्रतिशत और टोंक जिले में 21 प्रतिशत प्रकरण लंबित है.

63 हजार किलो ग्राम मादक पदार्थ किया नष्ट: उन्होंने बताया कि अजमेर रेंज पुलिस ने एनडीपीएस के मामलों में भी अच्छी कार्रवाई की है. अजमेर रेंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत 400 के लगभग प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसमें 543 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 63 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ भी जब्त कर उसे नष्ट किया गया.

बातचीत में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार ने प्रत्येक जिले में साइबर थाने खोलने का निर्णय लिया है उस दिशा में काम हो रहा है जल्द ही साइबर थाने संचालित होंगे. वहीं, इसके लिए स्टाफ का प्रशिक्षण भी जारी है. आईजी रूपिंदर सिंघ ने माना कि ठग नए-नए तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस उच्च स्तर पर इन्वेस्टिगेशन करने में सक्षम नहीं है. साइबर थानों की प्रशिक्षित टीम इसको इन्वेस्टिगेशन कर पाएगी. उन्होंने बताया कि साइबर थाने बनने के बाद भी सामान्य थानों में भी प्रकरण दर्ज होंगे जो बाद में साइबर थाने को स्थानांतरित किए जाएंगे.

पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर न डालें: बढ़ते साइबर क्राइम के लिए आमजन को भी जागरूक रहने की आईजी रूपिंदर सिंघ ने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बेलगाम इंटरनेट का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए. इंटरनेट पर कई तरह की सोशल साइट्स है. सोशल साइट्स पर लोग अपने पर्सनल फोटो भी शेयर करते हैं. जरूरत न हो तो पर्सनल फोटोज सोशल मीडिया पर नहीं डालने चाहिए. शातिर इन फोटोज का दुरुपयोग करते हैं.

1903 का करें उपयोग लोग: आईजी रूपिंदर सिंघ ने कहा कि शातिर बदमाशों ने ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके खोज लिए हैं. इसके माध्यम से शातिर लोगों के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं. उन्होंने बताया कि कई लोगों को तो कई दिनों बाद पता चलता है कि बैंक खाते से पैसे निकल चुके हैं और फिर वह थाने आते हैं. उन्होंने बताया कि पैसा निकलते ही लोग तुरंत 1903 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इससे पैसा ट्रांसफर होने में रुकावट आती है और पैसा वापस मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाती है. इसके लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिलेवार साइबर पुलिस थाने खोले जाने की दिशा में भी काम हो रहा है. थानों के लिए प्रशिक्षित स्टाफ तैयार किया जा रहा है.

15 जनवरी से अवकाश: आईजी रूपिंदर सिंघ ने बताया कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की शुरुआत अजमेर से हुई है. 15 जनवरी से थानों पर पुलिसकर्मियों को विधिवत साप्ताहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है. इस दिशा में कार्य शुरू हो चुका है. साप्ताहिक अवकाश मिलने से थानों के कामकाज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

इन मामलों में अदालतों को लिखेगी पुलिस: आईजी सिंघ ने बातचीत में कहा कि महिला अत्याचार में आंकड़ा बढ़ा है, लेकिन फायदा यह कि महिला अत्याचार से संबंधित अपराध नियंत्रित भी हो रहे है. उन्होंने बताया कि महिला अत्याचार से संबंधित प्रकरण में एक हिस्सा झूठे भी होते है और कुछ प्रकरण में तथ्यों को बढ़ा चढ़ाकर दर्ज करवाया जाता है. उन्होंने बताया कि धारा 164 के बयान के अलावा मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ लेने के बाद भी अनुसंधान में प्रकरण झूठे पाए जाते हैं तो पुलिस कर्रवाई के लिए अदालतों को लिखेगी. आईजी सिंघ ने बताया कि ऐसे प्रकरणों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई के लिए अदालतों को लिखने की भी तैयारी है.

ये भी पढ़ें:Special : इस जेल में बड़े से बड़ा अपराधी दोबारा जाने से घबराता है...जानें क्या है खासियत

अजमेर: जिले में साल 2022 में 58 हत्याएं हुई है. वहीं, 71 मामले हत्या के प्रयास के दर्ज हुए हैं. 4 मामले डकैती, 119 मामले लूट, 391 अपहरण, 256 मामले रेप के दर्ज किए गए हैं. चोरी के 1 हजार 547 और नकबजनी के 381 प्रकरण दर्ज हुए हैं. इसके अलावा भारतीय दंड संहिता के तहत अन्य मामलों में 7 हजार 978 प्रकरण दर्ज हुए हैं. कुल 10 हजार 805 अपराधिक प्रकरण साल 2022 में अजमेर में दर्ज हुए है.

भीलवाड़ा: जिले में 38 हत्याएं, 99 हत्या के प्रयास, 6 डकैती, 67 लूट, 446 अपहरण, 335 रेप, 32 बलवा , 1 हजार चोरी, नकबनी 339 और अन्य मामलों में 5 हजार 619 प्रकरण दर्ज हैं.

नागौर: साल 2022 में नागौर जिले में 54 हत्याएं हुई है. यहां 70 हत्या के प्रयास, दो डकैती, 25 लूट, 253 अपहरण, 212 रेप, 243 नकबजनी, 1 हजार 9 चोरी और 5 हजार 43 प्रकरण अन्य भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किए गए हैं.

टोंक: टोंक जिले में 38 हत्याएं, 51 हत्या के प्रयास, दो डकैती, 21 लूट के मामले, 124 अपहरण, 117 रेप, 8 बलवा, नकबजनी 169, चोरी 520 और अन्य 5 हजार 43 प्रकरण दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details