राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः बिजयनगर में चला 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान, 1 हजार 12 किलो पुराना मावा सीज - ajmer news

अजमेर को बिजयनगर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुराना मावा और 36 पीपे घी के डिब्बे जब्त कर सीज किए गए साथ ही मावे को अधिकारी आलोक जैन की निगरानी में प्रशासन की ओर से नष्ट करवाया गया.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, war for pure campaign
बिजयनगर में पुराने मावे जब्त

By

Published : Oct 27, 2020, 7:37 PM IST

बिजयनगर (अजमेर).प्रदेश में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन मय टीम ने अजमेर जिले के बिजयनगर में बड़ी कार्रवाई की. एक हजार बारह किलो पुराना मावा और 36 पीपे घी के सीज किए.

'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत बिजयनगर में पुराने मावे जब्त

प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया प्रदेश में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अजमेर जिले के बिजयनगर राजनगर नई बस्ती स्थित कृष्णा डेयरी के कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुराना मावा और घी के 36 पीपे जब्त कर सीज किए गए. मावे को अधिकारी आलोक जैन की निगरानी में प्रशासन की ओर से नष्ट करवाया गया. घी के 36 डिब्बों को भी सीज किए ओर वनस्पती घी, मावे और अन्य पदार्थों के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः धौलपुर: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, दुकानों से लिए गए नमूने

आलोक जैन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शहर में एक कोल्ड स्टोरेज पर मावा अन्य वस्तुएं बनाई जा रही हैं. उसके बाद हमने वहां कार्रवाई की. वहीं दूसरी तरफ आमजन का कहना है कि ऐसी कार्रवाई साल भर होनी चाहिए जिससे कि कोई भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके. कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details