पुष्कर (अजमेर). प्रदेश भर में त्योहारों को लेकर अलर्ट जारी है. जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से प्रदेश का माहौल खराब करने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, त्योहारों से पहले पुष्कर पुलिस की सर्तकता के कारण मंगलवार एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई. बता दें कि पुष्कर पुलिस ने मंगलवार को 3 संदिग्ध युवकों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी, सीओ ग्रामीण विनोद कुमार के सुपरविजन में और थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित पुष्कर टीम ने सावित्री मार्ग स्थित नई सड़क पर युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने मनीष उर्फ मुन्नाराम, अब्दुल खालिद पुत्र अब्दुल रहीम और वसीम मोहम्मद पुत्र अख्तर हुसैन को धारदार हथियार चाकू, तलवार, फरसे के साथ गिरफ्तार किया है. उधर, गिरफ्तार किए गए तीनों युवक नागौर के निवासी बताए जा रहे हैं.